view all

यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी: अश्विनी लोहानी

अश्विनी लोहानी ने कहा कि स्वच्छता, स्टेशनों की बेहतरी, भ्रष्टाचार और वीआईपी संस्कृति को खत्म करने आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा

Bhasha

रेलवे बोर्ड के नए बने चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को पदभार संभालने के बाद कहा कि ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

रेल मंत्रालय ने लोहानी को 23 अगस्त को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया. वहीं लोहानी के पूर्ववर्ती ए. के. मित्तल ने पांच दिन के भीतर दो ट्रेन दुर्घटना होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.


लोहानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हां, सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. स्वच्छता, स्टेशनों की बेहतरी, भ्रष्टाचार और वीआईपी संस्कृति को खत्म करने आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि यह ‘मेरे लिए भावनात्मक क्षण है. बहुत सारी आशाएं हैं और रेलवे सुधार के लिए कड़ी मेहनत करेगा.’ रेलवे मकैनिकल सेवा के अधिकारी लोहानी पहले दिल्ली में डीआरएम रह चुके हैं