view all

तमिल फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर अशोक कुमार ने की आत्महत्या

अशोक कुमार ने अपने सुसाइड नोट में फिल्म फाइनेंसर पर आरोप लगाए हैं

FP Staff

तमिल सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर शशिकुमार के चचेरे भाई अशोक कुमार ने आत्महत्या कर ली. अशोक शशि की कुछ फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर भी रहे थे.

अशोक ने फांसी लगाने से पहले 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इस नोट में फिल्म फाइनेंसर मदुरई अन्बुचेज़ियन को इस आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया गया है. अशोक ने लिखा है कि 7 सालों से वो मदुरई को कर्ज़ चुका रहे थे. वो अब और पैसा देने लायक नहीं बचे थे.


कथि्त सुसाइड नोट

इस सुसाइड नोट के बाद शशिकुमार ने मदुरई के खिलाफ चेन्नई के वलसरवक्कम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

शशिकुमार का कहना है कि अशोक उनके भाई के साथ-साथ फिल्म निर्माण में उनकी परछाई जैस थे. तमिल सिनेमा से जुड़े लोगों का कहना है कि इस इंडस्ट्री में पैसा लगाने वाले लोन शार्क किसी माफिया से कम नहीं हैं, ये लोग फिल्म रिलीज़ रोकने से लेकर काम मिलना बंद करवाने तक कुछ भी कर सकते हैं.