view all

राजस्थान के गवर्नर से दया की भीख मांग रहा आसाराम, बोला- मैं बूढ़ा हो गया हूं

याचिका में आसाराम ने अपने बुढ़ापे का हवाला देते हुए गंभीर दंड को कम करने के लिए कहा है

FP Staff

नाबालिग से रेप के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वघोषित संत आसाराम ने राजस्थान के गवर्नर को दया याचिका भेजी है और सजा को कम करने की मांग की है. याचिका में आसाराम ने अपने बुढ़ापे का हवाला देते हुए गंभीर दंड को कम करने के लिए कहा है.

25 अप्रैल को आसाराम 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का दोषी पाया गया था. इस मामले में 2 जुलाई को आसाराम राजस्थान हाईकोर्ट भी गया था. राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह ने इस याचिका को गृह विभाग को भेजा है और इस पर रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने इस याचिका को जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन को भेज दिया और उससे रिपोर्ट मांगी है.


जोधपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने कहा, 'हमें आसाराम की दया याचिका मिली है, हमने जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. जब यह रिपोर्ट मिल जाएगी तब जेल प्रशासन इसे राजस्थान के डायरेक्टर जनरल(जेल) को भेज देगा.'

बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने आसाराम की सहयोगी शिल्पी और शरद चंद्र को भी 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी. गौरतलब है कि 16 साल की नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आसाराम ने 'मनाई' आश्रम में उसे बुलाकर 15 अगस्त 2013 को रेप किया. रेप के बाद आसाराम ने लड़की को धमकाया कि वह इस बात को किसी से न कहे. हालांकि बाद में जब मामला सामने आया तो सितंबर 2013 में आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया.