view all

आसाराम रेप केस पर फैसला LIVE: 2013 में नाबालिग से रेप केस में आसाराम को उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने इस मामले में जिन दो सह-आरोपियों को दोषी ठहराया है उन्हें 20-20 साल की सजा मिली है

FP Staff
15:55 (IST)

पूरी टाइमलाइन पढ़ें 

15:22 (IST)

आसाराम के वकील ने कहा कि वह इस मामले में आगे अपील करेंगे. मौजूदा फैसले के मुताबिक, आसाराम जब तक जिंदा रहेंगे जेल में ही रहना होगा. 

14:56 (IST)

आसाराम के वकील ने कहा कि 26 अप्रैल को वे हाईकोर्ट में बेल की अपील करेंगे. मौजूदा फैसले के मुताबिक, आसाराम जब तक जिंदा रहेंगे जेल में ही रहना होगा. 

14:54 (IST)

15 अगस्त 2013 में आसाराम ने अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से रेप किया था. इसके बाद पिछले 4 साल 8 महीने से आसाराम जेल में है. बुधवार को सजा का ऐलान होने से आसाराम ने 6 ग्लास पानी पिया था. 

14:37 (IST)

जज का फैसला सुनने के बाद आसाराम कोर्ट में सिर पकड़कर रो रहा है. पूरी सुनवाई के दौरान आसाराम हरी ओम का जाप करते रहे.  

14:37 (IST)

जज का फैसला सुनने के बाद आसाराम कोर्ट में सिर पकड़कर रो रहा है. 

14:36 (IST)

14:36 (IST)

जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अभी उनकी उम्र 77 साल है. उनके दो सहयोगियों शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है. 

14:35 (IST)

आसाराम को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है. इस मामले में दोषी ठहराए गए उनके दो सहयोगियों शरत और शिल्पी को 20-20 साल की सज़ा सुनाई गई है

14:33 (IST)

14:31 (IST)

16 साल की नाबालिग से रेप में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जज ने सेक्शन 376 (2f) के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

14:31 (IST)

सूत्रों के अनुसार जज ने नाबालिग लड़की से रेप के दोषी आसाराम को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है

14:26 (IST)

जेल के बाहर हुड़दंग मचा रहे आसाराम के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. आसाराम को दोषी करार दिया जा चुका है. जज अपना फैसला पढ़ रहे हैं. थोड़ी देर में सजा पर सुनवाई होगी.

14:19 (IST)

सूत्रों के अनुसार कोर्ट रूम में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम की सज़ा पर फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है

14:14 (IST)

सूत्रों के अनुसार कोर्ट रूम में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम की सज़ा पर फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है

14:10 (IST)

कांग्रेस ने रेप के दोषी आसाराम के साथ नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला है

14:02 (IST)

विशेष अदालत आसाराम के अलावा दोषी ठहराए गए शरत और शिल्पी को भी इस मामले में सजा सुनाएगा

13:47 (IST)

सूत्रों के अनुसार आसाराम को सजा के ऐलान से पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में सबकुछ अलर्ट मोड पर है

13:46 (IST)

सूत्रों के अनुसार आसाराम को सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जज मधुसूदन शर्मा ने अपना फैसला लिखा है. किसी भी क्षण उसे सजा का ऐलान हो सकता है

13:32 (IST)

सूत्रों के अनुसार आसाराम को सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जज मधुसूदन शर्मा ने अपना फैसला लिखा है. किसी भी क्षण उसे सजा का ऐलान हो सकता है

13:26 (IST)

अभियोजन पक्ष के वकील ने दोषी ठहराए गए आसाराम को अधिकतम सज़ा सुनाए जाने की मांग की है

12:58 (IST)

12:45 (IST)

किसी भी समय आसाराम को सजा सुनाई जा सकती है. सजा को लेकर बहस पूरी हो चुकी है

12:44 (IST)

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसे देखते हुए जेल में एक एंबुलेंस बुलवाया गया है

12:29 (IST)

सूत्रों के अनुसार सजा का ऐलान होने से पहले जेल में 'हरि ओम' का जाप कर रहा है आसाराम

12:16 (IST)

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आसाराम की सजा पर विशेष अदालत में बहस पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि कभी भी सजा का ऐलान किया जा सकता है

12:11 (IST)

आसाराम पिछले 4 साल 8 महीने से जेल में है. यदि उसे 10 साल की सुनाई जाती है तो उसे 5 साल 4 महीने और जेल की सजा काटनी होगी

12:08 (IST)

77 साल के आसाराम को इस मामले में कम से कम 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं अधिकतम उन्हें उम्रकैद दी जा सकती है

11:51 (IST)

77 साल के आसाराम को इस मामले में कम से कम 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं अधिकतम उन्हें उम्रकैद दी जा सकती है

11:33 (IST)

आसाराम की सजा पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'वक्त आ गया है कि लोगों को सच्चे धर्मगुरु और फर्जी बाबाओं की पहचान करनी चाहिए. ऐसे फर्जी धर्मगुरुओं की वजह से विश्व स्तर पर भारत की छवि खराब होती है'

अपडेट 4: 15 अगस्त 2013 में आसाराम ने अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से रेप किया था. इसके बाद पिछले 4 साल 8 महीने से आसाराम जेल में है. बुधवार को सजा का ऐलान होने से आसाराम ने 6 ग्लास पानी पिया था.

अपडेट 3: 16 साल की नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.


अपडेट 2: सूत्रों के अनुसार आसाराम को सजा के ऐलान से पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में सबकुछ अलर्ट मोड पर है. विशेष अदालत आसाराम के अलावा दोषी ठहराए गए शरत और शिल्पी को भी इस मामले में सजा सुनाएगा

अपडेट 1: सूत्रों के अनुसार आसाराम को सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जज मधुसूदन शर्मा ने अपना फैसला लिखा है. किसी भी क्षण उसे सजा का ऐलान हो सकता है

नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी आसाराम पर आज यानी बुधवार सुबह फैसला आ सकता है. इस मामले में विशेष अदालत जोधपुर सेंट्रल जेल में ही फैसला सुनाएगी.

इस मामले में जज मधुसूदन शर्मा जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंच गए हैं. आसाराम पर सुबह साढ़े 10 बजे फैसला आने की संभावना है.

फैसले को देखते हुए पूरे जोधपुर में विशेष कर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में पिछले तीन दिन से धारा 144 लागू है. फैसले से पहले बुधवार सुबह पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.

बुधवार को फैसले से पहले आसाराम का एक समर्थक फूलों की माला लेकर जेल पहुंच गया था लेकिन चौकस पुलिसकर्मियों ने एहतियात के तौर पर उसे हिरासत में ले लिया.

कोर्ट के फैसले में यदि आसाराम को दोषी ठहराया जाता है तो उसे कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है जबकि अधिक से अधिक उम्रकैद दिया जा सकता है. अदालत का फैसला आसाराम के खिलाफ आने की स्थिति में उसके समर्थक हंगामा और हिंसा न करें इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस हाई अलर्ट है. बुधवार को फैसले के दिन बड़ी संख्या में आसाराम समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंका है.

राज्य के डीजीपी ओ पी गल्होत्रा खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय, अजमेर, बीकानेर समेत कई जगहों से अतिरिक्त कंपनियां जोधपुर बुलाई गई हैं.

जोधपुर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए कोर्ट से फैसला जेल में ही सुनाने का आग्रह किया था. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को जोधपुर की निचली अदालत को जेल परिसर के भीतर फैसला सुनाए जाने का आदेश दिया.

मई 2013 में यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने आसाराम बापू पर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित उनके आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. घटना के वक्त लड़की की उम्र 16 साल थी.

दिल्ली के कमला मार्केट थाने में आसाराम के खिलाफ रेप और यौन शोषण का जीरो एफआईआर दर्ज हुआ था, जहां से इसे बाद में जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया. आसाराम पर पॉक्सो और एससी/एसटी ऐक्ट के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने 31 अगस्त, 2013 को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया था. तब से वो जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं.