view all

'रईस' के खिलाफ आतंकवादी संगठन की शरण में असमिया फिल्ममेकर

असमिया फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म हटाए जाने की वजह से उल्फा से संपर्क साधा है

Hemant R Sharma

शाहरुख़ खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को थियेटरों में लगाने के लिए अपनी फिल्म को उतारे जाने से नाराज असमिया फिल्ममेकर हिमांग्शु दास बासु ने असम के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन उल्फा से मदद की गुहार लगाई है.

बासु की असमिया फिल्म 'शकीरा आहिबो बोकुलटोलर बीहलोई' 20 जनवरी को रिलीज हुई लेकिन 'रईस' और 'काबिल' की कारोबारी संभावनाओं को देखते हुए थियेटर मालिकों ने इस फिल्म को थियेटरों से बीच में ही उतार दिया.


बासु ने सोशल मीडिया पर थियेटर मालिकों को धमकाते हुए लिखा है कि अगर थियेटर मालिकों ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें उल्फा के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

बासु की इस धमकी के बाद असम पुलिस हरकत में आ गयी और इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रतिबंधित संगठन उल्फा असम में पहले से ही हिंदी फिल्मों का विरोध करता रहा है. बासु के इस कदम के बाद असम में हिंदी फिल्मों के खिलाफ फिर से माहौल बनने की आशंका जताई जा रही है.