view all

कोहली और पीएम मोदी अपने-अपने क्षेत्र में शानदार खिलाड़ी, शिकस्त देना आसान नहीं- अरुण जेटली

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अरुण जेटली से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और भारत की क्रिकेट विश्व कप में जीत की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे गए थे

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और क्रिकेट विश्व कप को लकेर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दोनों अपने-अपने क्षेत्र में शानदार खिलाड़ी हैं. इन दोनों को शिकस्त देना आसान नहीं है. दरअसल एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उनसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और भारत की क्रिकेट विश्व कप में जीत की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे गए थे. इस सवाल का जवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और कोहली दोनों को हराना आसान नहीं है. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में शानदार खिलाड़ी हैं.

राम मंदिर मुद्दे पर क्या बोले अरुण जेटली


वहीं राम मंदिर मुद्दे पर बात करते हुए अरुण जेटली ने कहा, 'मामले में सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए, वो सरकार विचार करके उठाएगी और वे परिलक्षित होंगे.'

उर्जित पटेल के गर्वनर पद से इस्तीफे पर अरुण जेटली का बयान

इससे पहले उर्जित पटेल के गर्वनर पद से इस्तीफा देने की बात पर अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने का दवाब नहीं बनाया था. पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के कैश रिजर्व रेशियो (आरक्षित पूंजी भंडार) से एक फूटी कौड़ी की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम में उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई. जेटली ने कहा, 'सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था.'