view all

3 हफ्तों में जारी हो जाएगी पर्याप्त नकदी: जेटली

आरबीआई नकदी की कमी से निपटने के लिए 'पर्याप्त नोट' मुहैया कराएगा.

IANS

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 13 दिसंबर को कहा कि आरबीआई नकदी की कमी से निपटने के लिए 'पर्याप्त नोट' मुहैया कराएगा.

जेटली ने पत्रकारों से कहा, ‘हर रोज आरबीआई बड़ी संख्या में नोट जारी कर रहा है और अगले तीन हफ्तों में पर्याप्त संख्या में नोट जारी कर दिए जाएंगे.’


जेटली ने कहा नोटबंदी के कारण 'बिना हिसाब-किताब वाला धन' बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आया है.

उन्होंने नोटबंदी को 'डिजिटाइजेशन' की मदद करनेवाला कदम बताया और कहा कि इससे बड़े फायदे होंगे और भविष्य के लेन-देन डिजिटल हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘डिजिटाइजेशन में कम नकदी वाले समाज की मदद करने की क्षमता है. सरकार ने प्रणाली की ओवरहॉलिंग शुरू कर दी है.’