view all

आर्टिकल 35A LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, 27 अगस्त के बाद किसी भी दिन सुनवाई संभव

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार से सुनवाई शुरू होगी

FP Staff
11:39 (IST)

हम केवल यह देखेंगे कि क्या अनुच्छेद 35 ए संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ जाता है: सुप्रीम कोर्ट

11:36 (IST)

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि पीठ के तीन न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के उपस्थित नहीं होने के कारण अनुच्छे 35 ए पर महत्वपूर्ण सुनवाई स्थगित की गई. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर याचिकाओं की सुनवाई 27 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी. 

11:17 (IST)

11:16 (IST)

मामले को संवैधानिक बेंच को भेजे जाने पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा

11:12 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. 27 अगस्त के बाद किसी भी दिन सुनवाई संभव है.

11:12 (IST)

आर्टिकल 35A: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी. 

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार से सुनवाई शुरू होगी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खनविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. राज्य की मुख्य पार्टी पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस के अलावा सीपीएम और कांग्रेस की राज्य इकाई समेत कई स्थानीय राजनीतिक दल और अलगाववादी आर्टिकल 35ए को वर्तमान रूप में बनाए रखने की मांग कर रहे हैं.