view all

गिरफ्तार डेरा अनुयायी ने अंबाला सेंट्रल जेल में फांसी लगाई

मृतक डेरा अनुयायी को 25 अगस्त को पंचकूला हिंसा और आगजनी के बाद गिरफ्तार किया गया था

Bhasha

डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी ने रविवार को अंबाला सेंट्रल जेल के शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान यूपी के सरस्वा के रहने वाले रविंदर गुर्जर के तौर पर हुई है.

रविंदर के फांसी लगाने का पता तब चला जब उसका एक साथी शौचालय गया. वहां उसने गमछे से रविंदर को खूंटी से लटका देखा. रविवार को दोपहर का खाना खाने के बाद रविंदर नहाने के लिए गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया.


अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा अनुयायी को 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा और आगजनी के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद रविंदर को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल में रखा गया था.

बीते सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी.

पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 25 अगस्त को राम रहीम को रेप का दोषी ठहराए जाने पर बड़े पैमान पर हिंसा और झड़प हुई थी. जिसमें 36 लोगों से अधिक की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए सैकड़ों डेरा समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था.