view all

झारखंड उप-चुनाव: लिट्टीपाड़ा में 72.15 फीसदी मतदान

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनिल मुर्मू के देहांत के बाद इस सीट पर चुनाव की जरूरत पड़ी

Bhasha

झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ और 72.15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. पाकुड़ के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी मुथु कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम सात बजे तक मतदान हुआ. बड़ी संख्या में सेना और सचल सुरक्षा दल को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था.


पिछले 40 साल से है झामुमो का कब्जा  

झारखंड मुक्ति मोर्चा पिछले 40 सालों से इस सीट को जीतता आ रहा है. बीजेपी इस सीट को हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

उप चुनाव के मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने खुद पांच दिनों तक पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.

बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमलाल मुर्मू को मैदान में उतारा है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर कद्दावर नेता सिमोन मरांडी को उतारा है. इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनिल मुर्मू के देहांत के बाद इस सीट पर चुनाव की जरूरत पड़ी.