view all

अरुणाचल प्रदेश: भूस्खलन से 14 लोगों के मरने की आशंका

यह भूस्खलन पंपम पारे जिले के एक गांव में दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ

FP Staff

अरुणाचल प्रदेश के पंपम पारे जिले में भारी वर्षा की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से 14 लोगों के मरने का अंदेशा है. यह भूस्खलन दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ.

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जलेश पर्तिन ने कहा कि किसी की बचने की संभावना बहुत ही कम है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. यह घटना पंपम पारे जिले के लैपटैप गांव में हुई. उन्होंने कहा कि लैपटैप गांव में तीन आवास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन से प्रभावित हुए. पंपम पारे जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है.