view all

आर्मी की परीक्षा का पेपर लीक, कई जगहों पर छापे

आर्मी की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है

FP Staff

महाराष्ट्र में रविवार को होने वाली आर्मी की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में ठाणे की क्राइम ब्रांच की पुलिस मामले की जांच में लगी है. महाराष्ट्र में नागपुर पुणे, नासिक और गोवा के परीक्षा केंद्रों पर छापे पड़े हैं.

क्राइम ब्रांच ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करीब 300 कैंडिडेट्स को हिरासत में लिया गया है.लीक हुए पेपर का असली पेपर से मिलान किया जा रहा है.


सेना में भर्ती के लिए रविवार सुबह 9 बजे देश के विभिन्न सेंटरों पर लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा था. लेकिन इससे पहले शनिवार रात छात्रों के पास इस परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचे गए थे. कई लॉज में छापा मारकर छात्रों को हिरासत में लिया गया है. रविवार सुबह तक यह कार्रवाई जारी थी, हांलाकि आरोपियों के बारे में पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पेपर लीक होने का ये बड़ा मामला माना जा रहा है.