view all

सेना और पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के किशोर को आतंकवादी समूह से जुड़ने से रोका

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद से संबंधित उपलपब्ध सामग्री देखकर किशोर का झुकाव कट्टरपंथ की तरफ हो गया

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के एक किशोर को सेना और राज्य की पुलिस ने आतंकवाद के रास्ते पर आगे बढ़ने से बचा लिया. किशोर ऑनलाइन उपलब्ध कट्टरपंथी विषय वस्तु के संपर्क में आकर कट्टरपंथी बन गया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किशोर को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पिस्टल और गोलियों के साथ पकड़ा गया. वह पुंछ जिले के मेंढर जा रहा था.


सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद से संबंधित उपलपब्ध सामग्री देखकर किशोर का झुकाव कट्टरपंथ की तरफ हो गया. किशोर के पास उसके पिता की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस था. उन्होंने बताया कि नाबालिग होने की वजह से उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है. पुलिस ने उसे मुख्यधारा में रहने की सलाह दी.

अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान गुमराह हुए अन्य युवकों को भी रास्ता दिखाएगा जो ऑनलाइन कट्टपंथी प्रचार से प्रभावित हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि किशोर के माता-पिता ने सुरक्षाबलों के प्रयास की तारीफ की.