view all

वीडियो: टोल कर्मचारियों ने आर्मी ऑफिसर को बुरी तरह पीटा

मारपीट और झड़प में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं

FP Staff

राजस्थान के चुरू में सेना के एक अधिकारी के साथ टोल नाके पर मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार शाम की है.

बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों में सवार होकर सेना के एक लेफ्टिनेंट का परिवार बारात लेकर हरियाणा के सुदीवास से झुंझुनू जा रहा था. ढाढ़र टोल नाके पर टोल पर्ची को लेकर उनका टोल कर्मचारियों से विवाद हो गया.


झगड़ा बढ़ने पर कार में सवार लेफ्टिनेंट ने हवाई फायर कर दिया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई. मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

सेना के लेफ्टिनेंट ने बताया कि उन्होंने टोल कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड (पहचान पत्र) दिखाया लेकिन इसके बावजूद टोलकर्मी उनके साथ झगड़ा करने लगे. साथ ही गाड़ी में बैठी महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करने लगे.

लेफ्टिनेंट ने कहा कि सेना के होने के नाते उन्हें टोल नाकों पर सरकार की ओर से छूट मिलती है. उनके यह बताने के बावजूद टोल कर्मचारी उनसे बहस और झगड़ा करने लगे.