view all

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

18 साल से 22 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी

FP Staff

Indian Coast Guard Recruitment 2018: इंडियन कोस्टगार्ड रिक्रूटमेंट 2018 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन 1 जुलाई से शुरू होगा और आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जुलाई है.

जरूरी योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं 50 प्रतिशत अंकों को साथ पास करना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट में भी उन्हें 50 फीसदी अंक मिले हों.

आयु सीमा

18 साल से 22 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी

सफल उम्मीदवारों को 21,700 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे.

चयन प्रकिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिजनेस टेस्ट में उनके परफॉरेमेंस के आधार पर किया जाएगा.

(साभार: न्यूज़18)