view all

देश में पहली बार कैंपस के जरिए नौकरियां देगी एपल

इस साल आईआईआईटी हैदराबाद के कैंपस प्लेसमेंट में एपल भी शामिल होगी

FP Staff

अपने आईफोन और मैकबुक के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी एपल पहली बार भारत से छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी देगी. आईआईआईटी हैदराबाद (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंन्फॉर्मेशन टेक्लनॉलजी) पहला ऐसा संस्थान होगा जहां एपल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आएगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक संस्थान के प्लेसमेंट प्रमुख टी वी देवीप्रसाद का कहना है, हम उत्साहित हैं कि एपल हमारे यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रहा है. हालांकि हम अभी पक्का नहीं कह सकते हैं कि हम उनकी जरूरतों के हिसाब से कैंडिडेट दे पाएंगे कि नहीं. कुछ भी हो ये मौका हमारे छात्रों के लिे अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर साबित होगा.


एपल के अलावा इस साल माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फिलिप्स जैसी कई और बड़ी कंपनियां हैदराबाद में आ रही हैं. संस्थान के मुताबिक लगभग 350 छात्र एपल की प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हो सकते हैं. साथ ही संस्थान का कहना है कि इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हार्डवेयर के अच्छे छात्रों की भी मांग रहेगी.