view all

जयललिता को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था: अपोलो चेयरमैन

इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है लेकिन बाद में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने जयललिता को बचाने का भरसक प्रयास किया

FP Staff

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के एक साल बाद अपोलो अस्पताल ने अपनी ओर से सफाई दी है. शनिवार को अपोलो के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने सामने आकर कहा कि इस मामले की जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि जयललिता को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है लेकिन बाद में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने जयललिता को बचाने का भरसक प्रयास किया.


एआईएडीएमके की अध्यक्ष को पिछले साल 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीमारी से 75 दिन तक लड़ने के बाद 5 दिसंबर को उनका चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था.

जयललिता की मौत की असली वजह क्या थी इसको लेकर आज भी विवाद जारी है.