view all

AP EAMCET 2108: घोषित हुए नतीजे, sche.ap.gov.in पर करें चेक

बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में कुल 1,38,000 कैंडीडेट्स पास हुए है.

FP Staff

एपी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(एपी ईएएमसीईईटी) के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए है. ये नतीजे एचआरडी मिनिस्ट्रा द्वारा sche.ap.gov.in पर घोषित  किए गए हैं.

कैंडीडेट्स इस वेबसइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में कुल 1,38,000 कैंडीडेट्स पास हुए है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 72.28 प्रतिशत इंजीनियंर कैंडीडेट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं जबकि 82.60 प्रतिशत मेडिकल छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.


इस परीक्षा को जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा आयोजित करती है. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ इसे आयोजित कराया जाता है.

परीक्षा के नतीजे उम्मीदवारों को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिए जाएंगे. कैंडीडेट्स वेबसाइट पर जाकर भी नतीजे देख सकते हैं.

इन वेबसाइट पर देखें नतीजे-

www.sche.ap.gov.in/eamcet,  www.vidyavision.comwww.schools9.com