view all

संसद के वीडियो रिकॉर्डिंग मामले में अनुराग ठाकुर को मिली क्लीन चिट

अनुराग ठाकुर ने विपक्षी सदस्यों के प्रदर्शन का कथित वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था

Bhasha

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को कथित तौर पर सदन की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कुछ विपक्षी सांसदों ने शिकायत की थी कि 24 जुलाई को अनुराग ने सदन के बीचोंबीच विपक्षी सदस्यों के प्रदर्शन का कथित वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था.


लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्पीकर ने खुद ही मामले की जांच की, लेकिन अनुराग की ओर से सदन की कार्यवाही का वीडियो बनाने का कोई सबूत नहीं मिला.

अधिकारी ने कहा कि स्पीकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लोकसभा टीवी का उस दिन का फुटेज देखा है, लेकिन विपक्ष के दावे के समर्थन में कुछ भी नहीं है.

बुधवार को महाजन ने सदन के भीतर कथित वीडियो बनाने को लेकर अनुराग को चेतावनी दी थी, लेकिन विपक्ष के असंतुष्ट सदस्यों ने उनके खिलाफ उस तरह कार्रवाई की मांग की, जैसी इस तरह के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के खिलाफ की गई थी.

संसद परिसर में वीडियो बनाने को लेकर दो सत्र के लिए मान को निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने इस बाबत स्पीकर को एक पत्र भी लिखा था.

अधिकारी ने कहा कि मान के मामले में साक्ष्य उपलब्ध थे, क्योंकि उन्होंने वीडियो को फेसबुक पर डाल दिया था और मामले की जांच के लिए सर्वदलीय समिति का गठन हुआ था, लेकिन अनुराग के मामले में उन्होंने माफी मांग ली है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.