view all

पाकिस्तान में कभी न गाने की कसम खा रखी है: अनूप जलोटा

'जिस देश की सीमा से आतंकवादी घुसपैठ कर भारतीयों को मारते हैं, मैं उस मुल्क में जाकर वहां के निवासियों का मनोरंजन क्यों करूं'

Bhasha

मशहूर गायक अनूप जलोटा ने आतंकवादियों को शह देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताई है. बुधवार को उन्होंने पड़ोसी मुल्क में अपनी प्रस्तुति कभी नहीं देने की घोषणा की.

जलोटा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कसम खायी है कि मैं पाकिस्तान जाकर कभी गाना नहीं गाउंगा. जिस देश की सीमा से आतंकवादी हमारी जमीन पर घुसपैठ कर भारतीयों को मारते हैं, मैं उस मुल्क में जाकर वहां के निवासियों का मनोरंजन क्यों करूं’.


63 साल के गायक ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से मिला हर न्योता ठुकरा देता हूं. मैं आज तक पर्फामेंस के लिये पाकिस्तान नहीं गया और आगे भी नहीं जाउंगा. अगर मेरा लाहौर घूमने का मन होगा, तो मैं पाकिस्तान चला जाउंगा. लेकिन वहां प्रस्तुति देने कभी नहीं जाउंगा’.

जलोटा ने यह भी कहा कि जो पाकिस्तानी कलाकार हमारे यहां काम करने आते हैं, उन्हें पाकिस्तान के हुक्मरानों से अपील करनी चाहिये कि वे भारत में आतंकवादी भेजना बंद करें.

उन्होंने जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली पर हुए हमले का विरोध किया.

जलोटा ने कहा कि किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले ही इसकी विषयवस्तु पर आपत्ति जताकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना गलत है.