view all

एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का DRDO ने किया सफल परीक्षण

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान में शनिवार को दो अलग-अलग लक्ष्यों के खिलाफ डीआरडीओ ने ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है

FP Staff

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है . इस परीक्षण के साथ ही ‘नाग’ के विकास से जुड़े ट्रायल पूरे हो गए .

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान में कल दो अलग-अलग लक्ष्यों के खिलाफ डीआरडीओ ने ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया . ये मिसाइल सात किलोमीटर तक किसी लक्ष्य को भेद सकती है .

मंत्रालय ने कहा, ‘एटीजीएम ‘नाग’ मिसाइल ने अलग-अलग रेंजों और स्थितियों में दोनों लक्ष्यों को बहुत अधिक शुद्धता से सफलतापूर्वक भेद दिया और ऐसा ही सशस्त्र बल चाहते हैं.’ क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के लिहाज से भारत अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ाने की तैयारियों में जुटा है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कल के परीक्षण और जून में हुए ट्रायल से ‘नाग’ मिसाइल के विकास से जुड़े परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं.

(साभार न्यूज 18)