view all

दिल्ली में भी बनेगा एंटी रोमियो स्क्वायड! पुलिस ने किया इंकार

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इस ऑपरेशन का नाम 'शक्ति वाहिनी' हो सकता है.

FP Staff

दिल्ली पुलिस ने इस खबर से इंकार किया है कि राजधानी में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एंटी रोमियो दस्ता बनाने की तैयारी हो रही है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने ऐसी किसी प्रस्ताव की खबर को गलत बताया है.

इससे पहले खबरें आई थीं कि दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एंटी रोमियो दस्ता बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. खबरों के अनुसार, इस ऑपरेशन का नाम 'शक्ति वाहिनी' हो सकता है. इसके तहत महिला पुलिस स्कूटर के जरिए शहर व्यस्त इलाकों में गस्त करेंगी.


उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की नई सरकार ने एंटी-रोमियो स्क्वायड का गठन किया है. इसका उद्देश्य लड़कियों व महिलाओं को छेड़खानी से बचाना है.

हालांकि एंटी-रोमियो स्क्वायड के नाम पर लड़के-लड़कियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तंग करने को लेकर आलोचना भी हुई है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शनिवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए.