view all

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद जब्त किया

सुरक्षा दल ने 3000 गोलियों का जखीरा भी बरामद किया है.

Bhasha

सुरक्षा बलों ने झारखंड के लोहरदग्गा जिले में एक नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को एक दर्जन से अधिक हथियार एवं 3,000 गोलियों का जखीरा जब्त किया.

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीआरपीएफ एवं पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत एक लाइट मशीन गन, अमेरिका में निर्मित एक अर्ध-स्वचालित राइफल, एक एके 47, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, तीन इंसास राइफलें, छह अन्य बंदूकें और संचार के कुछ यंत्र एक ठिकाने से बरामद किए हैं.


उन्होंने बताया कि दल ने 3000 गोलियां भी जब्त की हैं. ये अभियान  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ की 158वीं बटालियन और जिला पुलिस चला रही है.