view all

एसीबी ने छत्तीसगढ़ के 9 अफसरों के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद

इस छापेमारी में नौ सरकारी अधिकारियों के पास से अघोषित संपत्ति के दस्तावेज और बेहिसाब नकदी बरामद किए गए.

Bhasha

रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को नौ सरकारी अधिकारियों के आवास सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.


इस छापेमारी में और कई करोड़ रूपये की अघोषित संपत्ति सहित नकदी बरामद की गई.

एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक मुकेश गुप्ता ने गुरुवार शाम को रायपुर में जानकारी दी कि एसीबी और ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने रायपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, बिलासपुर और अन्य जिलों के 15 जगहों पर लगातार छापेमारी मारी.

इस छापेमारी में नौ सरकारी अधिकारियों के पास से अघोषित संपत्ति के दस्तावेज और बेहिसाब नकदी बरामद किए गए.

एडीजी ने बताया छापेमारी की ये कार्रवाई इन अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर की गईं थीं.

इनके खिलाफ राजपत्रित अधिकारियों, एसीबी और ईओडब्ल्यू के कर्मचारियों की तरफ से 100 से भी ज्यादा शिकायतें थीं.