view all

Anna University Result 2018: UG,PG का रिजल्ट जारी, aucoe.annauniv.edu पर करें चेक

अन्ना यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया है जिसकी परीक्षा जनवरी और फरवरी में ली गई थी

FP Staff

अन्ना यूनिवर्सिटी ने 2018 के लिए अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे aucoe.annauniv.edu, coe1.annauniv.edu और annauniv.edu पर देखा जा सकता है.

फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, जिन छात्रों ने कम अंक प्राप्त किया है या अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे बाद में कॉपी की समीक्षा और इसकी तरीखों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


अन्ना यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया है जिसकी परीक्षा जनवरी और फरवरी में ली गई थी. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने दिसंबर में अन्य परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1- इनमें से aucoe.annauniv.edu, coe1.annauniv.edu, annauniv.edu किसी एक वेबसाइट पर जाएं.

2-"UG / PG / Phd. Results - April/May 2018 Examinations" लिंक पर क्लिक करें.

3-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. संभव है आपसे जन्मतिथि भी मांगी जाए, तो उसे भी दर्ज करें.

4-डिटेल सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक करें.

अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में स्थित है जिसकी स्थापना 4 सितंबर 1978 को की गई थी. इसे तमिलनाडु सरकार ने शुरू किया था. यह यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है जिसके चांसलर तमिलनाडु के गवर्नर हैं और वाइस-चांसलर एम के सुरप्पा हैं. इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.annauniv.edu है.