view all

अमेठी के किसान बोले- राहुल गांधी शर्म करो!

गौरीगंज तहसील के किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन धोखे से लेकर उसे राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम करा ली गई

FP Staff

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों का उनके खिलाफ गुस्सा फूटा है. बुधवार को गौरीगंज तहसील के नाराज किसानों ने अपनी जमीनें वापस करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया. किसानों ने इस दौरान अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारे भी लगाए.

किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन धोखे से लेकर उसे राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम करा ली गई. उन लोगों ने अपनी जमीनें यह सोचकर दी थी कि गांव में फैक्ट्री लगने से वहां उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. किसानों ने कहा कि उनकी जमीनें उन्हें वापस नहीं मिलीं तो वो  अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे.

किसानों का यह विरोध राहुल गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के दो दिन बाद हुआ है.