view all

आंध्र प्रदेश को मिला नया हाईकोर्ट, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया आदेश

तेलंगाना के गठन के बाद दोनों राज्यों के हाईकोर्ट हैदराबाद से काम कर रहे थे

FP Staff

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के लिए अलग हाईकोर्ट के गठन का आदेश बुधवार को जारी कर दिया. हाईकोर्ट एक जनवरी 2019 से अमरावती से

कामकाज शुरू कर देगा.


तेलंगाना के गठन के बाद दोनों राज्यों के हाईकोर्ट हैदराबाद से काम कर रहे थे. नए हाईकोर्ट के गठन के बाद देश में हाईकोर्ट की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी.

कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन नए हाईकोर्ट के प्रमुख होंगे. फिलहाल वह उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य

न्यायाधीश हैं. नए हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के अलावा 15 और न्यायाधीश होंगे.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश भारत का दक्षिण पूर्वी राज्य है जो देश का चौथा सबसे बड़ा और जनसंख्या की दृष्टि से आठवां सबसे बड़ा राज्य है. इसकी

राजधानी हैदराबाद है. हैदराबाद केवल दस साल के लिए राजधानी है बाद में अमरावती शहर को राजधानी का रूप दे दिया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)