view all

आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में पलटी नाव, 6 लोग अब भी लापता

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी नदी में नाव पलट गई है, नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे

FP Staff

आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में एक नाव पलट गई है. नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव पलटने के बाद लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक मौत की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. अभी भी 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी गोदावरी में नदी में निर्माणाधिन एक पिलर से टकराने के बाद नाव पलट गई.

पूर्वी गोदावरी नदी में नाव पलटने की घटना में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना में घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 6 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण आंध्र प्रदेश की कई नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. धवलेश्वरम कॉटन ब्रिज (धवलेश्वरम बैरेज) के निकट गोदावरी नदी में जलस्तर 9.3 फीट हो गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण नदियों में उफान जैसा माहौल है.