view all

आनंदपाल एनकाउंटर केस: राजे सरकार ने फिर लिखा CBI को पत्र

राजस्थान के आनंदपाल एनकाउंटर मामले में जांच कराने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर सीबीआई को पत्र लिखा है

FP Staff

राजस्थान के आनंदपाल एनकाउंटर मामले में जांच कराने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर सीबीआई को पत्र लिखा है. इस मामले की जांच के लिए सरकार की ओर से पहले की गई मांग को सीबीआई खारिज कर चुकी है. अब देखना है कि इस पत्र के बाद सीबीआई जांच को तैयार होती है या नहीं?

सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि जांच नहीं कराने पर राजपूत और रावणा राजपूत समाज में असंतोष पनप रहा है जिसका असर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर पड़ सकता है. इससे पहले 24 जुलाई को भी सरकार ने आनंदपाल एनकाउंट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. लेकिन सीबीआई ने मामले को जांच योग्य नहीं माना और मांग खारिज कर दी.


उधर, मामले में शनिवार को कोर्ट आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी. गैंगस्टर आन्नदपाल सिंह एनकाउन्टर मामले में मंगलवार को चूरू जिला एवं सेशन कोर्ट में बहस हुई थी. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने 23 दिसम्बर की तारीख फैसले के लिए मुकर्रर की. अब 23 दिसम्बर को इस बहुचर्चित मामले में फैसला आएगा.

(साभार न्यूज 18)