view all

पेट्रोल पंप पर खड़े ऑयल टैंकर में आग से अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

टैंकर ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को वहां से निकाल कर खाली जगह ले गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया

FP Staff

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पेट्रोल पंप पर खड़े एक तेल टैंकर में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर से पेट्रोल भरने के दौरान यह हादसा हुआ. आग से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. यह देखकर ड्राइवर साजिद खान टैंकर को वहां से सुरक्षित निकाल कर ले गया. टैंकर ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

साजिद ने जो किया वो काफी खतरनाक था. तेज हवाओं के चलते आग और भड़क सकती थी लेकिन पेट्रोल पंप पर विस्फोट होने से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपने जान की परवाह नहीं की और टैंकर को वहां से 5 किलोमीटर दूर खाली जगह पर ले गए.

साजिद खान ने पेट्रोल टैंकर को इस दौरान न कहीं रोका न उसे तेज रफ्तार से भगाया. हालांकि लीकेज की वजह से टैंकर से पेट्रोल सड़क पर गिरता रहा और आग की एक लकीर सी खिंचती चली गई.

बाद में दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर में लगी आग पर काबू पाया.

इस हादसे में ड्राइवर साजिद खान के हाथ और पांव झुलस गए हैं. उन्हें गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है.