view all

अमृतसर रेल हादसे की जांच करेंगे मुख्‍य रेल सुरक्षा आयुक्‍त

रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), लखनऊ के जरिए अमृतसर ट्रेन दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पूछताछ की जाएगी.

FP Staff

रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), लखनऊ के जरिए अमृतसर ट्रेन दुर्घटना के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी. दशहरे के मौके पर अमृतसर में हुए रेल हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इन मौतों को लेकर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. वहीं अब घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) लखनऊ पूछताछ करेंगे.


वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने बताया था कि अमृतसर रेल हादसे में हुई मौतों को लेकर रेलवे पुलिस के साथ केस दर्ज कर लिया है. एडीजीपी रैंक के अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. मामले के लिए एक अलग से मजिस्ट्रेट जांच चल रही है.

दशहरे पर रावण दहन के समय हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद सियासी पारी भी तेज रहा. आरोप-प्रत्यारोप के बीच दशहरा कार्यक्रम के आयोजकों और मुख्य अतिथि नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बिहार की एक अदालत में एक मामला दायर किया गया. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया. अमृतसर में दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान चपेट में आने वाले लोगों में बिहार के प्रवासी भी शामिल थे.