view all

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्केल पर दर्ज हुई 5.3 तीव्रता

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में भूकंप सोमवार रात करीब आठ बज कर 13 मिनट पर आया

FP Staff

जम्मू और कश्मीर में सोमवार की रात भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. अब तक भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सहम उठे थे और अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक जम्मू कश्मीर में भूकंप सोमवार रात करीब आठ बज कर 13 मिनट पर आया. मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मांपी गई है.


सोमवार रात करीब आठ बजे आए इस भूकंप के बाद फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं आई है. मालूम हो कि जम्मू और कश्मीर में अक्टूबर महीने में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. सितंबर महीने में भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महूसूस किए गए थे.