view all

अमृतसर रेल हादसा: मुआवजे के लिए सीएम ने 3 करोड़ रुपए के फंड को तुरंत जारी करने का दिया आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने के लिए 3 करोड़ रुपए के फंड को तुरंत जारी करने का आदेश दे दिया है.

FP Staff

दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 59 लोगों की मौत हो गई है. यहां चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के किनारे मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था, जिसे देखने पहुंचे लोग इस हादसे का शिकार हो गए. वहीं हादसे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने के लिए 3 करोड़ रुपए के फंड को तुरंत जारी करने का आदेश दे दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'यह बहुत दुखद हादसा है. पूरे देश की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.' पंजाब सीएम ने कहा कि हम रेलवे से इस घटना की जांच करेंगे.


वहीं जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि उन्होंने अमृतसर पहुंचने में 15 घंटे क्यों लगा दिए? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तब वो एयरपोर्ट पर थे और इजरायल की आधिकारिक यात्रा पर जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 57 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी. ज्यादातर शवों की पहचान कर ली गई है, केवल 9 शव की पहचान की जानी बाकी है.

सीएम ने कहा कि जब कोई हादसा होता है तब पूरा प्रशासन उसमें लग जाता है. हम यहां जितना जल्द हो सकता था, उतना जल्द पहुंचे हैं. पंजाब की पूरी कैबिनेट आज अमृतसर में ही है. बता दें कि मुआवजे के रूप में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है.