view all

पंजाब रेल हादसा: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

FP Staff

पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद भारतीय रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

दशहरे के मौके पर हुई यह अनहोनी घटना उस वक्त सामने आई जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देख रहे थे. देखते ही देखते कई लोग हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अमृतसर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 0183-2223171, 0183-2564485 है.


दशहरे के मौके पर हुए रेल हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुवाअजे की घोषणा की है. घायलों की सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त ईलाज की भी घोषणा की है.

ऐसे हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कर रहे थे. इस दौरान हजारों की भीड़ वहां इकट्ठा थी. तभी वहां भगदड़ मच गई और लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. जिसके कारण कई लोग एकाएक ट्रेन की चपेट में आ गए.