view all

अमृतसर ट्रेन हादसा : एक और घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 62 हुई

अमृतसर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में घायल 19 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को एक अस्पताल में दम तोड़ दिया

FP Staff

अमृतसर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में घायल 19 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 62 हो गई है. नगर निगम के पार्षद राजिन्दर सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 24 के एक निवासी ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया. हालांकि, जिले के अधिकारियों ने मौत की पुष्टि नहीं की है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा था कि 59 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमृतसर के उप संभागीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने उस दिन मरने वालों की संख्या 61 बताई थी.


इससे पहले अमृतसर ट्रेन हादसे पर बात करते हुए पुलिस कमीश्नर एसएस श्रीवास्तव ने कहा था कि दशहरे के दिन कुल 20 जगहों पर प्रोग्राम आयोजित करने के लिए अनुमति दी गई थी. धोबी घाट को मिलाकर कुल 20 जगहों पर सशर्त अनुमति दी गई थी. एसएस श्रीवास्तव ने कहा कि हमने एक निश्चित क्षेत्र में एक निश्चित घटना के लिए अनुमति दी थी. ट्रैक्स पर रहने के लिए या फिर ऐसी किसी और चीज के लिए अनुमति नहीं थी. श्रीवास्तव ने कहा, खामियों की जांच की जा रही है. हमारे पास मुख्य स्थल और समारोह स्थल सहित पूरे शहर की सुरक्षा थी.

शुक्रवार को रावण दहन के समय हुए भीषण ट्रेन हादसे में करीब 60 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि नवजोत कौर सिद्धू भी पहुंची थीं. इस विवाद के बाद सिद्धू ने कहा था कि जब यह हादसा हुआ तो वो मौके से निकल चुकी थीं.

(भाषा से इनपुट)