view all

अमृतसर हादसा: कार्यक्रम आयोजक ने जारी किया वीडियो, बोला- बेकसूर हूं

सौरभ मदान 'मिट्ठू' ने कहा, 'दशहरा आयोजन के लिए सभी अनुमति ली थी. मैंने भीड़ को कम से कम 10 बार अलर्ट की थी कि वो रेलवे ट्रैक पर खड़े न हों. मुझे इस हादसे से काफी दुख पहुंचा है. कुछ लोग साजिश के तहत उसे बदनाम कर रहे हैं'

FP Staff

अमृतसर रेल हादसे में 61 लोगों की मौत का आरोपी सौरभ मदान 'मिट्ठू' सबके सामने आया है. सोमवार को उसने अपना एक वीडियो संदेश जारी कर इस पूरे घटनाक्रम में खुद को बेकसूर बताया.

1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में सौरभ मदान रोते हुए दिख रहा है. उसने कहा, 'उसने दशहरा आयोजन के लिए सभी अनुमति ली थी. मैंने भीड़ को कम से कम 10 बार अलर्ट (ताकीद) की थी कि वो रेलवे ट्रैक पर खड़े न हों. मुझे इस हादसे से काफी दुख पहुंचा है. कुछ लोग साजिश के तहत उसे बदनाम कर रहे हैं.'


हालांकि उसने यह वीडियो कहां बनाया है इसका पता नहीं चल सका है.

सौरभ मदान पर आरोप है कि उसी ने रेलवे ट्रैक के पास दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया था.

बीते शुक्रवार को दशहरे के दिन अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रावण दहन कार्यक्रम देख रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ को दनदनाती हुई ट्रेन ने कुचल दिया था. यह सभी लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे.

इस घटना में 61 लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी. जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जो चार महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं रेलवे ने इस पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उसे पूर्व में इस आयोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इसलिए ट्रेनें तय समय के अनुसार वहां से गई जिससे इतना बड़ा यह हादसा हुआ.

घटना मे मारे गए लोगों के परिवारवालों को पंजाब सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि केंद्र ने उन्हें 2-2 लाख देने की घोषणा की है.