view all

आम्रपाली केस: सुप्रीम कोर्ट ने बुलवाई कंपनी और खरीददारों के बीच बैठक

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के लिए एक संयुक्त बयान दर्ज किया जाएगा

FP Staff

रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप से जुड़े मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि शनिवार को घर खरीददारों और रियल स्टेट कंपनी के बीच सुप्रीम कोर्ट के परामर्श कक्ष में एक बैठक बुलाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के लिए एक संयुक्त बयान दर्ज किया जाएगा. कोर्ट ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.

इससे पहले इस मामले में 21 फरवरी को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से कहा था कि वह अपने 47 आवासीय टावरों का ब्योरा दे. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह बताए कि उसने फ्लैट खरीदारों से कितनी राशि ली है औऱ कितनी उसने निवेश की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि उसकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि खरीदारों को उनके फ्लैट जल्द मिले.