view all

पुलवामा में शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को 5 लाख की मदद देंगे अमिताभ बच्चन

अभिनेता ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को विराट कोहली के फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी शिरकत रद्द कर दी थी

Bhasha

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है. अभिनेता के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां और कैसे इस राशि को वितरित की जाए ताकि यह जल्द से जल्द पहुंच सके.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हां, बच्चन प्रत्येक शहीद के परिवारों को पांच लाख रुपए दे रहे हैं और वह ऐसा करने का सही तरीका तलाश रहे हैं.'


अभिनेता ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को विराट कोहली के फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी शिरकत रद्द कर दी थी. अब यह कार्यक्रम शनिवार को होगा.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा में बीते गुरुवार को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे.