view all

डिजिटल इकोनॉमी की राह पर भारत, भविष्य में अभूतपूर्व संभावना: अमेरिकी मैगजीन

अमेरिका की प्रबंधन पत्रिका हार्वर्ड बिजनस रिव्यू में बुधवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारत में सरकार की अगुवाई में डिजिटल उठा-पटक की एक अनोखी कहानी कही जा रही है

Bhasha

अमेरिका की एक व्यावसायिक पत्रिका में प्रकाशित लेख के अनुसार भारत ने भविष्य में अभूतपूर्व दर से आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्ग का विकल्प अपनाया है, लेकिन देश को इसकी पूरी संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है.

अमेरिका की प्रबंधन पत्रिका हार्वर्ड बिजनस रिव्यू में बुधवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारत में सरकार की अगुवाई में डिजिटल उठा-पटक की एक अनोखी कहानी कही जा रही है और वहां डिजिटल रूप से सशक्त समाज का निर्माण किया जा रहा है.


'कैसे भारत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है' हेडलाइन से लिखे लेख में कहा गया है, ‘भारत ने इसकी चुनौतियों को कम करने के लिए डिजिटल प्रक्रिया को धीमा करने के बजाए दूसरा नजरिया अपनाया है और डिजिटल प्रक्रिया को तेज कर दिया है ताकि देश आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में समावेशी विकास हासिल करने की पूरी संभावनाओं का लाभ उठा सके.’

इस लेख को लिखने वाले दोनों शोधार्धियों अरविंद गुप्ता और फिलिप आर्सवाल्ड ने कहा कि लंबे समय के लिए भारत का विकास उतार चढ़ाव और गैर बराबरी भरा रहा है. उन्होंने कहा कि देश को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए भी अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है.