view all

भारत से रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है अमेरिका: पेंटागन

अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने बुधवार को मनोहर पर्रिकर से फोन पर बातचीत की.

FP Staff

अमेरिका और भारत ने अपने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के प्रयासों की गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से उनके अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस ने उनसे भारतीय-अमेरिकी रक्षा संबंधों को लेकर फोन पर बातचीत की.

पिछले महीने अमेरिकी रक्षामंत्री के पद की शपथ लेने के बाद जेम्स मैटिस की ये भारतीय रक्षामंत्री से पहली बातचीत थी.


पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जेफ डेविस ने बताया, ‘अपनी पहली बातचीत में अमेरिकी रक्षामंत्री ने दोनों देशों के द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हालिया वर्षों में हुई प्रगति को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों के सामरिक महत्व और वैश्विक शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.’

डेविस ने आगे बताया, ‘दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग को बनाए रखने के लिए रक्षा प्रौद्योगिकी और रक्षा व्यापार की पहल करने पर भी बात की.’

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारतीय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को 24 जनवरी को फोन किया था. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने वैश्विक शांति को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई थी. साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को अपने देश के दौरे पर भी निमंत्रित किया था.