view all

डेरा प्रेमियों के हिंसा की मार रेलवे पर, 40 करोड़ का नुकसान

पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी जिसमें लगभग 38 लोगों की जान चली गई थी

FP Staff

साध्वी यौन शोषण मामले में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने दोषी करार दे दिया था. इसके बाद पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी जिसमें लगभग 38 लोगों की जान चली गई थी. पंजाब रुट पर रेलवे को भी आगजनी का शिकार होना पड़ गया था.

रेलवे ने एहतियातन लगभग दो दिनों तक तो अम्बाला मण्डल से चलने वाली 300 ट्रेनों का चक्का पूरी तरह रोक दिया गया था. जानकारों की मानें तो सिरसा में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं जिस वजह से रेलवे ने बठिंडा- सिरसा- हिसार रुट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है या उनके रुट छोटे कर दिए हैं.


फिलहाल इस रूट पर दौड़ने वाली 2 मेल एक्सप्रेस और 3 पैसेंजर गाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं. अम्बाला मण्डल के डीआरएम दिनेश कुमार के मुताबिक 25 अगस्त से अभी तक 12 दिनों में अम्बाला मण्डल को 40 करोड़ 57 लाख रुपयों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया है.

डीआरएम ने बताया कि इस नुकसान के बारे में रेलवे मुख्यालय को अवगत करवा दिया गया है जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय के माध्यम से हरियाणा सरकार को भेज दी गई है.

[न्यूज़18 इंडिया से साभार]