view all

क्या दिन आ गए... पानी के बाद अब 'बोतलबंद हवा' भी बिकने लगी है!

एमजॉन आपके लिए उत्तराखंड की पहाड़ियों का हवा बेच रही है. 10 लीटर हवा की कीमत 550 रुपए हैं.

FP Staff

दिल्ली में लगातार हवा की क्वालिटी खराब होती जा रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राजधानी में रोज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर से लेकर खतरनाक की श्रेणी में ही रहता है. इसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं

ऐसे में आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक नया तरीका खोजा गया है. अगर दिल्ली की हवा से आपका भी दम घुटने लगा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. शुद्ध-ताजी, प्रदूषण मुक्त पहाड़ी हवा आपका इंतजार कर रही है


दरअसल एमजॉन आपके लिए उत्तराखंड की पहाड़ियों का हवा बेच रही है. 10 लीटर हवा की कीमत 550 रुपए हैं. इससे आप 160 बार हवा ले सकते हैं. कंपनी उत्तराखंड के चमोली की हवा बेच रही है(Photo Source: amazon.in)

ये हवा लीटर के हिसाब से मिलेगी. यह फिलहाल ऑनलाइन ही उपलब्ध है. कंपनियां जल्द ही इसे ओपन मार्केट में लाने का प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने भी दो साइज में अपने हवा की बोतलों को लॉन्च किया है. एक बोतल 7.5 लीटर की है. इसकी कीमत 1499 रुपए हैं. वहीं कंपनी 15 लीटर की हवा वाली एक अन्य बोतल भी बेच रही है. इसकी कीमत 1999 रुपए हैं

शुद्ध और ताजी हवा की बोतल के साथ पंप मिल रहा है. यह मास्क की तरह ही होता है. मास्क को अपने मुंह पर सेट कर आप बोतल पर लगे बटन को पुश कर आसानी से हवा ले सकते हैं