view all

नए नियमों के मुताबिक बदलेंगे अमेजन, फ्लिपकार्ट के पैकेट

ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए पुख्ता व्यवस्था भी होगी

FP Staff

अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से आपके घर आने वाले सामान का पैकेट जल्द ही बदला नजर आएगा. इनकी पैकिंग को लेकर नए नियम आने वाले हैं. नए नियम के मुताबिक छोटे सामान दोगुने साइज के डब्बे में आएंगे और डेढ़ गुणा बड़े अक्षरों में सामान की जानकारी होगी.

साथ ही अब एमआरपी पर साफ जानकारी भी देनी होगी. पैकेट पर ये भी बताना होगा कि सामान देसी है या विदेशी. ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए पुख्ता व्यवस्था भी होगी.


बता दें कि ऑफलाइन डिब्बाबंद सामान पर भी ये नियम लागू होंगे. इस बारे में उपभोक्ता मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को मसौदा भेजा है. ये नियम 2 हफ्ते में लागू हो सकते हैं.

(साभार: न्यूज़18)