view all

LIVE अमरनाथ आतंकी हमला: बहादुर ड्राइवर सलीम को 2 लाख का इनाम

बस पर रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर खानाबल के पास उस समय हमला हुआ, जब वह जम्मू जा रही थी

FP Staff
14:40 (IST)

यूपी: अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद अलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई.

14:21 (IST)

जम्मू-कश्मीर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर में बादामी बाग मुख्यालय पहुंचे

13:29 (IST)

सूरत: गुजरात सीएम रूपानी ने आतंकी हमले में घायल हुए अमरनाथ श्रद्धालुओं से मुलाकात की

13:25 (IST)

अमरनाथ आतंकी हमला: गुजरात सीएम विजय रूपानी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया.

12:31 (IST)

अमरनाथ यात्रियों पर हमला: शिवसेना ने राजनाथ सिंह के बयान पर कहा, सिर्फ निंदा नहीं एक्शन चाहिए.

12:07 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद कहा कि कश्मीर की जनता ने हमले की कड़ी निंदा की है. आतंकी हमला दुखद है. कश्मीर की जनता को सलाम.

12:04 (IST)

आतंक को खत्म करने के लिए सभी को साथ आना होगा: नेशनल कॉन्फ्रेंस

12:03 (IST)

आतंकी हमले के बाद राजनाथ सिंह के घर बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक खत्म

12:02 (IST)

हालात की समक्षी करने के लिए आर्मी चीफ श्रीनगर में

11:41 (IST)

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में पैंथर्स पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन

11:39 (IST)

अमरनाथ आतंकी हमला: बस ड्राइवर सलीम के भाई जावेद ने कहा, मुझे अपने भाई पर गर्व है, वो सात लोगों को नहीं बचा पाया, लेकिन 50 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गया.

11:23 (IST)

अमरनाथ आतंकी हमले पर आईबी ने दी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट

11:02 (IST)

सीएम मेहबूबा मुफ्ती और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह अमरनाथ आतंकी हमले के घायलों से मिले.

11:00 (IST)

अमरनाथ यात्रा में मारे गए लोगों को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती, राज्यपाल एनएन वोहरा और उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने श्रद्धांजलि दी.

10:58 (IST)

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर पाटीदार आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट, 'क्या ? गुजरात में इस साल चुनाव हैं. अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं. सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश ?'

10:36 (IST)

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ हमले पर आपात कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है

10:14 (IST)

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और राज्यपाल ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी

10:12 (IST)

अमरनाथ यात्रियों पर हमला: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना गुजरात दौरा टाला, वो मंगलवार को गुजरात दौरे पर जाने वाले थे.

10:03 (IST)

उच्च स्तरीय बैठक शुरू, आईबी डायरेक्टर, एनएसए, रॉ चीफ, एमएचए अधिकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पहुंचे

10:02 (IST)

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा, अमरनाथ यात्रियों पर लश्कर द्वारा किए गए हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है.

09:40 (IST)

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा, अमरनाथ यात्रियों पर लश्कर द्वारा किए गए हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है.

09:37 (IST)

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा है कि जब 25 जून को ही अमरनाथ यात्रा पर हमले का अलर्ट जारी किया गया था, तो फिर सुरक्षा के ऐहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए.

09:12 (IST)

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, यात्री सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे.

09:09 (IST)

हमले में मारे गए लोगों के शवों को एयरलिफ्ट कराने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से भेजा गया हेलीकॉप्टर.

09:06 (IST)

09:05 (IST)

ये है घायलों लिस्ट

09:03 (IST)

जम्मू और कश्मीर के गवर्नर एनएन वोहरा ने श्रीनगर में बैठक बुलाई.

09:03 (IST)

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सुबह 9.45 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होगी उच्च स्तरीय बैठक.

09:02 (IST)

अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का जत्था रवाना.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार रात एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हुए. साल 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे घातक हमला है.

पुलिस ने कहा कि रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर GJ 09-Z 9976 पंजीकरण संख्या वाली बस पर खानाबल के पास उस समय हमला हुआ, जब वह जम्मू जा रही थी.


पुलिस ने कहा कि यह बस उस यात्रा काफिले का हिस्सा नहीं थी, जिसे पुख्ता सुरक्षा प्रदान की जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहले बोटेंगू में पुलिस के बुलेटप्रूफ बंकर पर हमला किया, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने खानाबल के पास पुलिस टुकड़ी पर गोलियां चलाईं. जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकवादी भागे और उन्होंने यात्रियों को लेकर जा रही बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं.

जानकारी की मुताबिक बस के ड्राईवर सलीम मिर्जा की सूझबूझ से बस में सवार कई लोगों की जान बच गई. हमले के वक्त सलीम ने बिना घबराए मौके से बस को निकाल लिया जिससे कई जानें बच गईं. बस में 56 यात्री सवार थे.

सलीम को 2 लाख रुपए के ईनाम की भी घोषणा की गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सलीम का नाम बहादुरी पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करेंगे.

पुलिस ने कहा कि सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए.

पुलिस और शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है, क्योंकि इसके बाद सुरक्षा कवर हटा लिया जाता है.

व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वोहरा और महबूबा से बात करके हमले की जानकारियां मांगी.

मोदी ने ट्वीट किया, 'जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर घातक हमले पर दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमले की सभी लोगों को कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में हमले में अपने प्रियजन को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.'