view all

जम्मू से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, 454 तीर्थयात्री रवाना

60 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी. यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी

FP Staff

अमरनाथ के दर्शन के लिए भगवती नगर आधार शिविर से 63 महिलाओं सहित 454 यात्रियों का नया जत्था रवाना हो गया है. जम्मू से दो दिन तक यात्रा स्थगित रहने के बाद मंगलवार को एक बार फिर से यात्रा शुरू हो गई है.

क्या था मामला?


केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से 35A हटाने की तैयारी में है. यह हटने के बाद विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है. इसके खिलाफ अलगाववादियों ने दो दिनों का बंद रखा था, जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी. अनुच्छेद 35A की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेषाधिकार और कई तरह की सुविधाएं मिली हुई हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 वाहनों के एक काफिले में आधार शिविर से 454 तीर्थयात्रियों का 36वां जत्था रवाना हुआ. इस जत्थे में 391 पुरुए और 63 महिलाएं शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 30 महिलाओं सहित 230 तीर्थयात्री गंदरबल जिले में कम दूरी वाले 12 किलोमीटर लंबे बालताल मार्ग से जा रहे हैं. इसके अलावा 33 महिलाओं सहित 194 अन्य तीर्थयात्री 36 किलोमीटर लंबे परंपरागत पहलगाम मार्ग से जा रहे हैं. पहलगाम से अमरनाथ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के जत्थे में 33 साधु भी शामिल हैं.

60 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी. यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी. रविवार शाम तक 2,74,118 तीर्थयात्री अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं.