view all

अमरनाथ मंदिर: एनजीटी ने कहा- केवल शिवलिंग के सामने लगा प्रतिबंध

एनजीटी ने कहा कि प्रतिबंध केवल शिवलिंग के सामने खड़े भक्तों पर लगाया गया है ताकि वे उस जगह पर शांति बनाए रखें

FP Staff

एनजीटी ने पर अपने निर्देशों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि अमरनाथ को 'शांत क्षेत्र' घोषित नहीं किया गया है. एनजीटी ने कहा कि प्रतिबंध केवल शिवलिंग के सामने खड़े भक्तों पर लगाया गया है ताकि वे उस जगह पर शांति बनाए रखें. ये प्रतिबंध और किसी जगह पर लागू नहीं होगा.

साथ ही एनजीटी ने ये भी कहा कि ये प्रतिबंध आरती और अन्य पूजा की रस्मों में लागू नहीं होगा. निर्देश केवल गुफा की पवित्रता बनाए रखने और शिवलिंग पर कोई प्रतिकूल शोर का  प्रभाव ना पड़े, ये सुनिश्चित करने के लिए हैं

एनजीटी का ये स्पष्टीकरण बुधवार को जारी किए गए उस निर्देश के बाद आया है जिसमें ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याओं को रोकने के लिए अमरनाथ मंदिर को शांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया था और मंदिर के पास के क्षेत्र में घंटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. एनजीटी का ये फैसला पिछली सुनवाई के बाद आया था जिसमें ये सुझाव दिया गया था. हिमस्खलन और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए अमरनाथ मंदिर को शांत क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए.