view all

कबाड़ी की दुकान से मिले 1830 आधार कार्ड, निलंबित डाकिया को ठहराया जिम्मेदार

आरोपी डाकिया सतीश कुमार किसी अन्य कारण से पहले से निलंबित चल रहा है

Bhasha

डाक विभाग ने गुरुवार को जयपुर के जालुपुरा क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान से बिना वितरित किए गए 1830 आधार कार्ड मिलने के लिए निलंबित डाकिया को जिम्मेदार बताया है.

आरोपी डाकिया सतीश कुमार किसी अन्य कारण से पहले से निलंबित चल रहा है.


डाक विभाग के वरिष्ठ पोस्ट मास्टर जनरल रामावतार शर्मा ने बताया कि आरोपी डाकों का वितरण सही तरीके से नही कर रहा था. उसने पिछले वर्ष जनवरी से आधार कार्ड अपने पास रख रखे थे. बिना वितरित किए हुए आधार कार्ड कल एक कबाड़ी की दुकान में पाए गए थे. आधार कार्डों को डाक विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और उनके वितरण की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि आरोपी डाकिया को किसी अन्य मामले में 6 जून को निलंबित किया गया था.

गौरतलब है कि कबाड़ी को बेचे गए अखबार के ढेर में गुरुवार को एक बोरे में आधार कार्ड मिले थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी डाकिए ने संभवतया: आधार कार्डों को पुराने अखबारों में डाल दिया होगा.

जालुपुरा थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि आधार कार्ड कल पुलिस थाने में लाये गये जिन्हें डाक विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.