view all

वीजा के लिए नंगा होना ठीक लेकिन आधार से दिक्कत!: अल्फोंस

अल्फोंस कोच्ची में आयोजित फ्यूचर ग्लोबल डिजिटल समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.

FP Staff

हर बार की तरह इस बार भी अल्फोंस कन्ननथनम ने विवादास्पद बयान दे दिया है. इस बार मामला आधार को लेकर है. आधार डेटा लीक होने के मामले में केंद्रीय पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने कहा है कि लोगों को आधार के लिए बायोमीट्रिक्स देने में दिक्कत होती है लेकिन वीजा के लिए नंगे होने में कोई परेशानी नहीं है.

कड़वी जुबान


अल्फोंस कोच्ची में आयोजित फ्यूचर ग्लोबल डिजिटल समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस समारोह के दौरान ही उन्होंने कहा, 'अमेरिकी वीजा के लिए जब हम 10 पन्नों में अपनी निजी जानकारी भरते हैं तो उसमें किसी को परेशानी नहीं है. वीजा के लिए गोरों के सामने नंगे होने में भी दिक्कत नहीं होती. लेकिन जब भारत सरकार आपका नाम-पता पूछती है तो यह निजता का हनन लगता है.'

नहीं हुआ डेटा लीक

इस समिट में अल्फोंस ने यह भी कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में भारत में किसी भी आधार उपभोक्ता का बॉयोमीट्रिक्स डाटा लीक नहीं हुआ है. भारत सरकार लोगों की जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है.