view all

ट्रेन हादसों को रोकने के लिए जल्द खत्म किए जाएंगे अनमैन क्रॉसिंग: CPRO

सीपीआरओ के मुताबिक लेवल क्रॉसिंग होने से ट्रेन की रफ्तार पर भी असर पड़ता है

FP Staff

यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे के फौरन बाद औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के डंपर से टकराने से हुए हादसे ने रेलवे के संरक्षा और सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं इन हादसों को रोकने के लिए रेलवे जल्द ही अनमैन क्रॉसिंग को खत्म किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर रेलवे भी इन हादसों को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहा है. इलाहाबाद जोन के नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक मैन और अनमैन क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए तेजी से लेवल क्रॉसिंग को खत्म किया जा रहा है.


सीपीआरओ के मुताबिक नार्थ सेंट्रल रेलवे ने साल 2016 में जहां आठ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया था. वहीं 120 रोड अंडर ब्रिज का भी निर्माण कराया गया है. जबकि इस वर्ष जुलाई तक तीन आरओबी और 20 आरयूबी का नार्थ सेन्ट्रल रेलवे में काम पूरा कर लिया गया है.

सीपीआरओ के मुताबिक लेवल क्रॉसिंग होने से ट्रेन की रफ्तार पर भी असर पड़ता है और साथ ही रोड़ परिवहन भी प्रभावित होता है. जिसको देखते हुए रेलवे तेजी से लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने की कोशिशों में जुटा है.