view all

इलाहाबाद: यूनिवर्सिटी चुनावों के बाद जमकर हंगामा, बमबारी और आगजनी से भड़की हिंसा

आग लगने से चुनाव जीतने वाले छात्र का कमरा भी जल गया. इसके बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई

FP Staff

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे शुक्रवार शाम को आने के बाद जमकर बवाल हुआ. अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के जीतने के बाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉस्टल के 7 कमरों में आग लगा दी गई.

आग लगने से चुनाव जीतने वाले छात्र का कमरा भी जल गया. इसके बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस के रहने के बावजूद विश्वविद्यालय में बम दागे गए.


पुलिस ने मामले में 20 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. विश्वविद्यालय में तनाव के बढ़ जाने की वजह से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शनिवार को जब छात्रों को शपथ दिलाई गई तब भी पुलिस बल तैनात था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्रों में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अतेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है. हालांकि भड़की हिंसा के बाद हॉलैंड हास्टल को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है.

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने आंदोलन करने की बात कही है. एसपी का कहना है कि एबीवीपी से जुड़े लोगों ने ही आगजनी और हिंसा की. हार की बौखलाहट की वजह से एबीवीपी के लोग ऐसा कर रहे हैं.